MP NEWS: BJP से निष्कासित प्रीतम लोधी अब अपने बेटे से परेशान है. प्रीतम लोधी ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे दिनेश लोधी को लेकर पोस्ट डाली है. इस पोस्ट में प्रीतम लोधी ने बताया कि ‘उनका छोटा बेटा नशेड़ी है और उसकी संगत गलत लोगों के साथ हो गई है. उसके साथ किसी तरह का कोई व्यवहार ना रखें. यदि कोई ऐसा करता है तो फिर वो अपने छोटे बेटे की हरकतों के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे’. मध्यप्रदेश की राजनीति में प्रीतम लोधी को उमा भारती के करीबी के रूप में तो कभी बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उलझने वाले नेता के रूप में जाना जाता है. अक्सर वे विवादों में रहते हैं. लेकिन इस बार वे अपने बेटे को लेकर की गई पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं.
प्रीतम लाेधी ने सोशल मीडिया पर अपलोड की गई पोस्ट में बताया है कि ‘उनका छोटा बेटा दिनेश लोधी नशे की लत का शिकार है. इस वजह से उन्होंने अपने छोटे बेटे से दूरी बना ली है. यदि नशे की लत की वजह से वह कोई अपराध करता है या उसके खिलाफ पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करती है तो उसमें मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.’
प्रीतम लोधी लिखते हैं कि ‘मुझे उसके नशेड़ी होने से दिक्कत है’. आपको बता दें कि प्रीतम लोधी के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा राकेश लोधी उनके साथ रहता है और छोटा बेटा दिनेश लोधी है, जिसे लेकर प्रीतम लोधी ने इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है.
कमलनाथ के साथ छोटे बेटे के दिखने से नाराज हैं प्रीतम लोधी ?
प्रीतम लोधी का खुद का व्यवहार और तौर-तरीको से परिचित लोग बताते हैं कि छोटे बेटे के साथ मनमुटाव की वजह सिर्फ नशे की लत नहीं है बल्कि छोटा बेटा इन दिनों कांग्रेस में सक्रिय दिखाई दे रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ प्रीतम लोधी के छोटे बेटे दिनेश लोधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसे देखते हुए प्रीतम लोधी अपने छोटे बेटे दिनेश से नाराज चल रहे हैं. खैर, असल कारण कुछ भी हो लेकिन प्रीतम लोधी की इस पोस्ट की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.