हाल ही में सीएम शिवराज ने सतना से अलग करके मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी..जिसके बाद बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज सिंह और कमलनाथ दोनों को बधाई दी..इसी को लेकर भोपाल की सड़कों पर लगे होर्डिंग अब चर्चा का विषय बना हुआ है.. इस होर्डिंग में सीएम शिवराज और कमलनाथ के साथ विधायक नारायण त्रिपाठी की तस्वीर लगी हुई है.. जिसमे नारायण त्रिपाठी ने मैहर को जिला बनाने पर दोनों का आभार जताया है..वहीं हाल ही में नारायण त्रिपाठी ने मैहर को जिला बनाने को लेकर कमलनाथ को धन्यवाद भी किया था.
Recently, CM Shivraj had announced to separate Maihar from Satna and make it a district. After which BJP MLA Narayan Tripathi congratulated both CM Shivraj Singh and Kamal Nath. The hoardings put up on the streets of Bhopal regarding this are now in discussion. The topic remains… In this hoarding, there is a picture of MLA Narayan Tripathi along with CM Shivraj and Kamal Nath. In which Narayan Tripathi has expressed his gratitude to both of them for making Maihar a district. Had also thanked Kamal Nath for creating the district.