MP News: जबलपुर में एक मां अपनी नवजात बच्ची को किसी अनजान व्यक्ति के घर में कंबल में लपेटकर लावारिश हालत में छोड़के चली गई. दरअसल जबलपुर के प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले अरविंद पटेल को घर के बरामदे में बच्ची लावारिश हालत में मिली, जिसके बाद अरविंद पटेल ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जांच करने पहुंचे टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें पहले मां अपनी बच्ची को कंबल में लपेटकर एक मकान के अंदर दाखिल होती दिख रही है। थोड़ी देर बाद उस महिला के साथ एक आदमी भी उसी घर से निकलता दिख रहा है। मकान का नाम नर्मदा भवन है। मकान मालिक अरविंद पटेल घर से बाहर थे और अगली सुबह उन्हें इस मामले की जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
बच्ची चाइल्ड केयर सेंटर भेजी गई, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीआई राकेश तिवारी का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज को चेक करा रहे हैं। उन्होंने सभी थानों में इसकी फुटेज भेजी है और अपने सूत्रों की मदद से सीसीटीवी में दिख रही बच्ची की मां और पुरुष की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
बच्ची को देख पुलिस भी हुई भावुक, गोद में खिलाने लगे
मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस भी बच्ची को देख भावुक हो गई और टीआई राकेश तिवारी बच्ची को गोद में लेकर खिलाने लगे। इसके बाद साथ में आईं महिला पुलिसकर्मियों ने भी बच्ची को गोद में लेकर खिलाया और उसे प्यार दिया. बच्ची को देख सभी हैरान थे कि कोई मां आखिर कैसे इतनी प्यारी बच्ची को इस तरह लावारिश हाल में छोड़कर जा सकती है.