MP POLITICAL NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को हरदा में थे. हरदा में उन्होंने एमपी तक से खास बातचीत की. कमलनाथ ने कहा” हमारा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से नहीं बल्कि उनके संगठन से हैं. हम इस बात को ध्यान में रखकर ही चुनावी रणनीतियां तैयार कर रहे हैं. उनके संगठन से हमारी पार्टी का संगठन मुकाबला करेगा. ” कमलनाथ से जब पूछा गया कि वे इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कैसे करेंगे तो कमलनाथ ने कहा “हम जनता को अपनी 15 महीने की सरकार का हिसाब देंगे. उस दौरान की उपलब्धियां बताएंगे. लेकिन शिवराज सिंह चौहान को भी अपने 18 साल की सरकार का हिसाब जनता को देना होगा”.
कमलनाथ का मानना है कि मध्यप्रदेश हर मानक में देश में पिछड़ रहा है. कमलनाथ के अनुसार मध्यप्रदेश अच्छे मानकों में नंबर 1 नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश तो बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार, कुपोषण, महिला शोषण इन सभी मामलों में नंबर 1 बन गया है. कमलनाथ के अनुसार मानवीय विकास के हर सूचकांक में प्रदेश पिछड़ रहा है, इसलिए वे जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर अधिक आश्वस्त हैं.
नेताओं के विवादास्पद बयान पर कमलनाथ बोले, “राहुल गांधी ने जवाब दे दिया है”
कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं द्वारा विवादास्पद बयान देने के मामले पर कहा कि” राहुल गांधी ने हर विवादास्पद बयान को लेकर जवाब दे दिया है. ” दरअसल बीते दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद दिग्विजय सिंह के इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने किनारा कर लिया था और कहा था कि “कांग्रेस पार्टी का दिग्विजय सिंह के बयान से कोई लेना-देना नहीं है और यह बयान पूरी तरह से दिग्वियज सिंह का निजी बयान है”