MP NEWS: बुंदेलखंड के छतरपुर का बागेश्वर धाम इन दिनों देश-विदेश में चर्चित हो चुका है. यहां के महंत पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिना जाने ही लोगों के मन की बात बता देते हैं. इन दिनों महंत का दरबार नागपुर में लगा हुआ था. लेकिन वहां पर जादू टोना कायदा समिति ने बागेश्वर धाम के महंत को उनके सामने चमत्कार दिखाने की चुनौती दी. इस पर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले, मैं कोई चमत्कार नहीं करता. मुझे इनसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
जादू टोना कायदा समिति ने बागेश्वर धाम के महंत को उनके सामने चमत्कारी दरबार लगाने का चैलेंज दिया था. सही साबित होने पर 30 लाख रुपए का देने का दावा भी समिति ने किया. लेकिन इस पर पलटवार करते हुए महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले, नागपुर में दिए गए चैलेंज के संबंध में हमको कल ही जानकारी मिली.उनका ऐसा कहना है कि उन्हें दरबार देखना है तो पहले ही हम लोगों ने बता दिया था कि 7 दिन की कथा होगी. अब वह कह रहे कि हम 30 लाख देंगे तो वे इस पैसे से गरीब कन्याओं की शादी करा दें. हमें इन लोगों के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. मैं कोई चमत्कार नहीं करता हूं. मैं भगवान हनुमानजी का सेवक हूं.
महंत बोले, बागेश्वर धाम आकर देख लें दरबार
महंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिनको दरबार देखने की इच्छा है, वे बागेश्वर धाम आकर दरबार देख सकते हैं. वहां पर आकर उनके सुर खुद ही बदल जाएंगे. ऐसे चैलेंज को वे गंभीरता से नहीं लेते हैं. महंत ने कहा कि वे लोग कुछ भी कहते रहें, हमें बागेश्वर धाम पहले ही सर्टिफिकेट दे चुके हैं. अब हमें किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है.