MP NEWS: बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में अब उमा भारती भी सामने आई हैं. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने ट्वीट करके पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए अपना प्यार और ममता को बयां किया है. उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनके लिए पुत्रवत हैं. यानी पुत्र समान हैं. वे पं.धीरेंद्र शास्त्री का बहुत आदर करती हैं और वे उनके क्षेत्र के गौरव हैं. दरअसल उमा भारती ने पं.धीरेंद्र शास्त्री के लिए यह प्यार और ममता अपने एक अलौलिक अनुभव को महसूस करने के बाद जताई है’.
उमा भारती का कहना है कि ‘जब शराब नीति के विरोध में उनका आंदालन भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाला था तो सरकार के अनुरोध पर स्थान परिवर्तन किया गया. नया स्थान हनुमान मंदिर, अयोध्या बाइपास के पास चुना गया. चार दिन यहां पर कुटिया बनाकर रही तो अलौकिक आनंद की अनुभूति हुई’.
उमा भारती बताती हैं कि ‘इस बारे में उन्होंने अपने सहयोगियों से बात की तो उन्होंने कहा कि पिछले साल इसी स्थान पर बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ध्ण शास्त्री कथा करके गए थे’. उमा भारती के अनुसार इस अलौकिक अनुभव से उन्हें महसूस हुआ कि पं.धीरेंद्र शास्त्री तपस्वी हैं और अलौकिक हैं. लोगों को उनके दर्शन करने चाहिए और यह बात अब और भी जोर-शोर से कहेंगी.
RSS के सर संघचालक मोहन भागवत के ‘बयान’ का MP में हिंदू संगठन ही कर रहे विरोध!
उमा भारती के करीबी प्रीतम लोधी से हुआ था पं.धीरेद्र शास्त्री का विवाद
उमा भारती के करीबी और मुंहबोले भाई प्रीतम लोधी के साथ ही सबसे पहले पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा विवाद सामने आया था. प्रीतम लोधी ने जब बाबाओं को लेकर टिप्पणी की थी, तब पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी प्रीतम लोधी को सबक सिखाने की बात कही थी. दोनों के बीच विवाद काफी दिनों तक चर्चाओं में रहा था. उस दौरान उमा भारती को ही इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था और अब उमा भारती पं.धीरेद्र शास्त्री को अपने पुत्र के समान और आदरणीय व तपस्वी बता रही हैं.
1 Comment
Comments are closed.