MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भिंड से जो विकास यात्रा शुरू की है, उसमें कई जिलों में बीजेपी को कई तरह के विरोध और दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. ताजा मामला पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र का है. यहां पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनको कार्यकर्ता आनन-फानन में पवई स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे. लेकिन यहां पर ऑक्सीजन की व्यवस्था ही नहीं थी.
अगले आधे घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए कार्यकर्ता यहां-वहां भागते रहे और विधायक सांसों के लिए तड़पते रहे. जैसे-तैसे जेपी सीमेंट के प्लांट से एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और उसमें से ऑक्सीजन सिलेंडर निकलकर लाया गया और तब जाकर विधायक को ऑक्सीजन मिल सकी.
इस घटना के सामने आने के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक का कहना है कि ‘इस मामले ने पहले दिन ही बीजेपी की विकास यात्रा की पोल खोलकर रख दी है’. मुकेश नायक ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘जब सत्तारूढ़ दल के बिधायक को समय पर उपचार नही मिल रहा तो आम आदमी का कैसे उपचार हाेता होगा? इस घटना ने साबित कर दिया कि पूरे मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है और इस लचर हेल्थ सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश की आम जनता परेशान है’. वहीं इस मामले में अब बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी का कहना है कि इस मामले में लापरवाही हुई होगी तो निश्चित ही जांच के उपरांत जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.
लेकिन फिर भी सीएमएचओ कर रहे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा
पन्ना के सीएमएचओ बीएस उपाध्याय इस घटना के सामने आने के बाद भी बिगड़ी हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की बात मानने को तैयार नहीं है. वे तो कह रहे हैं कि ‘पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. एक से बढ़कर एक दवाईयां और जांच के लिए तरह-तरह की व्यवस्थाएं हैं. सिर्फ सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है, इसलिए विधायक प्रहलाद लोधी को पन्ना जिला अस्पताल लेकर आए, वरना उनका पूरा इलाज ही पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करा देते’.
1 Comment
Comments are closed.