MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस की चुनौती स्वीकार कर ली है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को राघौगढ़ से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. जिसके बाद सिसोदिया ने चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा कि “अगर पार्टी मुझे राघौगढ़ से टिकट देगी तो मैं वहीं से चुनाव लडूंगा, जयवर्धन सिंह कोई तोप थोड़े ही हैं “. वहीं जयवर्धन पर भी तंज कसते हुए बोला, कि “धीरे-धीरे जयवर्धन सिंह की पूरी जमीन खिसक रही है, उनको सोचना चाहिए”.
आपको बता दे कि दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश की 19 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चित चुनाव पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ का रहा. यहां एक बार फिर कांग्रेस ने नगर पालिका में बहुमत हासिल कर लिया. वो भी तब जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों ने यहां पूरी ताकत झोंक दी थी. प्रचार के दौरान पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने राघौगढ़ के कांग्रेसियों को बीजेपी में आने का न्यौता देते हुए कहा था, ” जितने भी कांग्रेसी हैं, बीजेपी में सरक आओ, नहीं तो 2023 में बीजेपी की सरकार बन रही है. मामा का बुलडोजर तैयार है”. मंत्री के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को राघौगढ़ से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी.
लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. राघाेगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर का भय दिखाकर कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल होने के उनके बयान ने उनको चर्चाओं में ला दिया था तो उसके कुछ समय बाद ही वे गुना में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंच गए जहां पर वे चूल्हे पर बन रहे खाने को खाते दिखे और खुद ही फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे. ऐसे में उनको ट्रोल किया जाने लगा कि उज्जवला योजना के होते हुए वे चूल्हे पर खाना खा रहे हैं, यानी उज्जवला स्कीम अपने मकसद में असफल रही है. ऐसे ही उनके तमाम बयान और सक्रियता की वजह से वे लगातार मध्यप्रदेश की सुर्खियों में बने हुए हैं.