MP NEWS: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब नागपुर के अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति वालों को भगौड़ा और छोटी मानसिकता वाला बताया है. रायपुर में वे इस समय कथा कर रहे हैं. कथा के मंच से ही महंत ने कहा कि समिति वाले नागपुर में तब क्यों नहीं आए जब कथा वहां चल रही थी. जैसे ही हम वहां से चले गए तो हमारे बारे में अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नागपुर में 7 दिन तक कथा थी, तो इस बीच वे क्यों नहीं आए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो शस्त्र और शास्त्र दोनों जानते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया कि वो दान और दक्षिणा नहीं लेते. ना ही किसी को बुलाया जाता है तो फिर उनके नाम से इस तरह का विवाद खड़ा करने की वजह क्या है.
समिति ने दिया था चमत्कार दिखाने का चैलेंज
नागपुर की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज दिया था कि उनके सामने चमत्कार करके दिखाएं और 30 लाख रुपए ईनाम पाएं. लेकिन महंत वहां से निकल आए थे. समिति वालों ने उनके चैलेंज से डरकर महंत को भागना बताया और उस पर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आग बबूला हो गए और अब वे चैलेंज कर रहे हैं कि उनकी कथा के दिन जब पहले से ही फिक्स थे और उसकी सूचना बकायदा उन्होंने प्रेस रिलीज के जरिए बता दी थी तो फिर उन पर इस तरह के आरोप लगाना और उनके नाम पर विवाद पैदा करना उनकी छोटी मानसिकता और भगौड़ेपन को जाहिर करता है.