Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में शेर के पीछे भागते ओर वीडियो बनते हुए कर्मचारी का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जान की परवाह न करते हुए घनघोर जंगल मे एक कर्मचारी टाइगर का वीडियो बनाता हुआ दिखाई पड़ रहा है, जिसका वीडियो किसी पर्यटक द्वारा बना कर उसने वायरल कर दिया.
इस वीडियो में जंगल मे आगे-आगे बाघ अपनी मस्त चल में चल रहा है और ठीक उसके पीछे कुछ फ़ासले पर यह वनकर्मी उसका बेखौफ़ होकर वीडियो बनाता हुआ पैदल चलता जा रहा है. और उसके ठीक पीछे जिप्सी पर सवार किसी सैलानी ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. यह वीडियो कहां का है और कब का है? इसकी हम पुष्टि नहीं करते…
वीडियो देखने के बाद जांच के आदेश दिए हैं…
लेकिन यह वीडियो पन्ना टाइगर रिज़र्व के मडला रेंज का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर हमारे संवाददाता जब पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक बृजेन्द्र झा के पास पहुचे तो उन्होंने बताया कि हमने इस वीडियो को देखा है सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इसे घोर लापरवाही बताया ओर जांच के आदेश दे दिए हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वीडियो बनाना इतना जरूरी है कि अपनी जान की परवाह ही ना की जाए.
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व बृजेन्द्र झा ने कहा, “वायरल वीडियो को हमने देखा है. यह बहुत गंभीर मामला है हमने जांच के आदेश दे दिए हैं ओर अगर यह वीडियो हमारे यहाँ का होगा तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.”