MP News: जबलपुर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही रूप देखने को मिला. अमूमन कुर्ता-पायजामा में विशुद्ध नेताजी के लुक में दिखने वाले सिंधिया पैंट-शर्ट पहने नजर आए. इसके साथ ही वे यहां खिलाड़ी की भूमिका में आए हुए थे. दरअसल जबलपुर में वहां के सांसद राकेश सिंह ने सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया था, जिसमें सिंधिया ने भी अलग-अलग खेलों में अपने हाथ आजमाए.
सिंधिया ने यहां पर तीर-कमान पकड़कर कई निशाने साधे. वहीं सिंधिया कंचे, गिल्ली-डंडा और कौड़ी खेलने से भी पीछे नहीं हटे.सांसद खेल महाेत्सव के दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी यहां आए हुए थे. उनके बीच सिंधिया भी हर खेल में जमकर हाथ आजमा रहे थे. इस दौरान जबलपुर सांसद राकेश सिंह सिंधिया को हर खेल के नियमों की जानकारी भी देते जा रहे थे.
सिंधिया बोले, ऐसे आयोजन युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ाते हैं उत्साह
सिंधिया बोले, ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. ऐसे आयोजनों के जरिए ही युवाओं में खेलों के प्रति ललक और उत्साह पैदा होता है. सांसद खेल महाेत्सव में आकर युवाओं के साथ ही मुझमें भी नई ऊर्जा और उत्साह पैदा हुआ. उन्होंने इस आयोजन के लिए जबलपुर सांसद राकेश सिंह के लिए आभार व्यक्त किया.