shivpuri crime: मध्यप्रदेश में शिवपुरी के खनियांधाना में मोदी टाइल्स और गल्ला व्यापारी की दुकानों से दो दिन पहले चोरी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में जो चोर नजर आया था, वह चोरी करने के बाद डांस करता था. चोर का सीसीटीवी फुटेज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. शिवपुरी पुलिस ने अब इस चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि चोर बहुत बेफिक्र था. चोरी करने के बाद आराम से तंबाखू खाया और फिर डांस करने लगता था. उसे हिरासत में लेकर पूर्व में हुई चोरियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अब तक उसके पास से 50 हजार रुपए बरामद किए हैं.
रात में बनाया था दो दुकानों को अपना निशाना:
चोर ने दो दिन पहले दो दुकानों को अपना निशाना बनाया था. दुकानों के बंद होने के बाद मध्य रात्रि में चोर ने उनके ताले तोड़े और दुकान में रखे कुल 50 हजार रुपए नगद और दूसरा सामान चोरी कर लिया. इसके बाद वह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की तरफ देखकर डांस करने लगा. वह दिखाना चाहता था कि वह कितना बेखौफ है और उसे पुलिस का कोई डर नहीं है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के 48 घंटे के भीतर ही चोर पकड़ा गया.