MP NEWS: एक युवक अपने दो छोटे बच्चों के साथ छिंदवाड़ा कलेक्टर ऑफिस के रोज चक्कर लगा रहा है. युवक का कहना है कि उसके गांव के उप सरपंच ने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है. वह आवेदन लेकर रोज कलेक्टर ऑफिस आता है और अधिकारियोंं से गुजारिश करता है कि गांव के उप सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसकी पत्नी को उप सरपंच की कैद से छुड़ाया जाए. उप सरपंच पत्नी का अपहरण करने के बाद उसका शोषण कर रहा है.
युवक ने कलेक्टर ऑफिस पहुंंचकर आवेदन दिया कि उप सरपंंच राजनीतिक रसूख रखता है और उसी के बल पर एक दिन वह घर आया और जबरदस्ती उसकी पत्नी को उठाकर ले गया और फिर उसको कैद करके उसका शोषण करने लगा. उप सरपंच के राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.इसलिए अब जिला प्रशासन इस मामले में दखल देकर उसकी पत्नी को गांव के उप सरपंच की कैद से आजाद करवा कर उसे सौंप दे.
पुलिस अधिकारी बोले,मामला संदिग्ध है
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की पत्नी पूर्व में भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी. लेकिन युवक की शिकायत के बाद उसकी पत्नी को नरसिंहपुर से बरामद कर लिया था. लेकिन महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका पति नशेड़ी है और उसके साथ मारपीट करता है इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है और अपनी मर्जी से चली गई थी. हालांकि अब पुलिस ने पति की शिकायत पर उप सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है.
कलेक्टर कार्यालय ने पुलिस को दिए निर्देश
इस मामले में अब छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय ने भी एसपी ऑफिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद छिंदवाड़ा के एएसपी डॉ. संजीव उइके ने बताया है कि पुलिस युुवक की पत्नी को तलाश करने की कोशिश कर रही हैं. जैसे ही उसकी जानकारी लगेगी तो युवक की पत्नी के बयानोंं के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. उप सरपंच छिंदवाड़ा के उमरेठ गांंव का बताया है, जिसका नाम शिकायत करने वाले युवक ने दिनेश बताया है.