BJP Vikas Yatra: मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान कई मंत्रियों और विधायकों को विधानसभा क्षेत्रों में जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है. ऐसा ही एक नया मामला गुना से सामने आया. जहां बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव को एक युवक ने भरी सभा में खरी-खोटी सुना दी. दरअसल विकास यात्रा के मंच से गोपीलाल लोगों को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक ने विधायक जी को संबोधन के दौरान बीच में ही रोक दिया. और कहने लगा कि विधायक जी मैं कुछ कहना चाहता हूं उसके बाद उन्हें विधायकत जी को खरी खोटी सुना दी.
युवक का कहना है कि अगर जो भी बात उसने विधायक जी से कही अगर वो झूठी निकली तो उसे जेल में डाल दो. इधर गोपीलाल जाटव के संबोधन के दौरान पंडाल में सांड घुस गया.. तो मंच में बैठे गांधी जी के भेष में एक युवक से गांधी जी का डंडा छीनकर बीजेपी कार्यकर्ता सांड को भगाने में लग गए..
बता दें बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान मंत्री विधायकों को विधानसभा क्षेत्रों में जनता का कई जगह विरोध झेलना पड़ रहा है.कहीं कैबिनेट मंत्री के काफिले को जनता रोक रही तो कहीं विकास यात्रा के दौरान बीजेपी के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में लोगों विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे..हालांकि बीजेपी विकास यात्रा के जनता को रिझाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी है फिर भी इस तरह अगर जनता का विरोध अगर बीजेपी को झेलना पड़ रहा तो ये बीजेपी के लिए अच्छे सकंते नहीं है.