मुख्य खबरें वीडियो

Video: महंत धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में द्वारका पीठ के शंकराचार्य, बोले- श्रद्धा अंधविश्वास कैसे?

Bageshwar Dham Controversy:  पूरे देश में बागेश्वर धाम के मंहत प धीरेद्र शास्त्री चर्चा का विषय बने हुए है. बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप और उसके बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब उनका समर्थन और विरोध करने वाले बंटते जा रहे हैं. […]
Video Story Dwarka Peeth Shankaracharya Mahant Dhirendra Shastri Bageshwar Dham
तस्वीर: एमपी तक.

Bageshwar Dham Controversy:  पूरे देश में बागेश्वर धाम के मंहत प धीरेद्र शास्त्री चर्चा का विषय बने हुए है. बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप और उसके बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब उनका समर्थन और विरोध करने वाले बंटते जा रहे हैं. कई लोग जहां उनका विरोध कर रहे हैं तो तमाम धर्माचार्य उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं. उनके समर्थन में एक बड़ा नाम जुड़ गया है. वह नाम है जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज का.

द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज ने कहा, “अगर कोई हनुमान जी का, दुर्गा जी का, किसी भी शक्ति का आश्रय लेकर किसी को ठीक कर देता है तो इसे कोई कैसे अंधविश्वास कह सकते हैं.”

जगदगुरु शंकराचार्य अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे थे. पत्रकारों ने जब उनसे बागेश्वर धाम को लेकर चल रही चर्चा पर प्रश्न किया तो उन्होंने खुलकर उनका समर्थन किया. जगदगुरु शंकराचार्य ने कहा कि जो लोग बागेश्वर धाम पर प्रश्न उठा रहे हैं, क्या वो कभी बागेश्वर धाम गए हैं. बागेश्वर धाम में आए हुए लोगों का भला करने के लिए कोई दक्षिणा ली है या उनसे कोई एग्रीमेंट किया है. ये तो लोगों की बागेश्वर धाम पर श्रद्धा है इसे कैसे अंधविश्वास कहा जा सकता है

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने दी थी चुनौती
ज्योतिष पीठ के प्रमुख शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी बागेश्वर धाम पर बड़ा बयान दिया था. हालांकि उन्होंने पं. धीरेंद्र शास्त्री का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों में कहा कि ऐसा कोई चमत्कार करने वाले हैं तो जोशी मठ में आई दरार को जोड़ दें, हम उन पर फूल बरसाएंगे. अब बागेश्वर धाम को लेकर दोनों शंकराचार्य आमने-सामने आ गए है.

शंकराचार्य: स्वामी प्रसाद माैर्य को राजनीति का ज्ञान लेकिन धर्म का नहीं!

बता दें कि आजकल बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री को लेकर खूब बहस चल रही है. दावा है कि नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री को अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति वालों ने दिव्य दरबार करने की चुनौती दी थी. हालांकि इसके बाद आरोप लगे कि पं. धीरेंद्र शास्त्री दो दिन पहले ही अपना कथा खत्म कर वापस आए गए. हालांकि इसके बाद पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए समिति वालों को रायपुर के दिव्य दरबार में आने का चुनौती दे डाली.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें