मुख्य खबरें भोपाल राजनीति

विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित, राजभवन के घेराव को लेकर कांग्रेस जोश में

mp assembly 2023 mp politics mp news action of mp assembly
फोटो: एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल में जमा हो गए हैं और वे बहुत जोश में हैं. राजभवन का घेराव कर बीजेपी के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इतना जोश मैंने पहले कभी नहीं देखा है.’ बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ‘कमलनाथ पहले ये बताएं कि इस हल्ला बोल के लिए मुद्दा क्या है?. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और बिना मुद्दे के ही हल्ला बोल कर रहे हैं’. अब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा के अंदर इस समय जमकर पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर बहस और विवाद हुआ.

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी कुछ भी आरोप लगाती है. अभी सुना कि दुबई में बैठकर कमलनाथ रणनीति बना रहे हैं. बीजेपी सिवाय झूठ बोलने के दूसरा कोई काम नहीं करती है. विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इसका फैसला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह करेंगे कि इस मामले में आगे किस तरह से रणनीति बनानी है और किस तरह से इस मामले को निपटाना है?.

बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित…
मध्य प्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ बहुमत से निंदा प्रस्ताव पारित हो गया है. विधायक शैलेंद्र जैन लाए अशासकीय निंदा प्रस्ताव. संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया प्रस्ताव का समर्थन. इसके बाद मेज थपथपाकर निंदा प्रस्ताव पारित हो गया. इसके साथ ही विधानसभा की कार्रवाई तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ ने पूछा कन्यादान विवाह योजना
महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ ने सरकार से कन्यादान विवाह योजना पर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि ‘समारोह में जो भी सामान वर-वधू को दिया जा रहा है, वह घटिया क्वालिटी का है. टीवी के डिब्बे में कंपनी कोई और है और डिब्बा खोलने पर टीवी किसी अन्य कंपनी की निकल रही है. बर्तन भी घटिया क्वालिटी के दिए जा रहे हैं. आधा-अधूरा सामान दिया जा रहा है’.

साधौ ने सवाल खड़ा किया कि ‘मैं जानना चाहती हूं, आपने जो जांच समिति बनाई उसमे किन किन लोगो को रखा था’. मंत्री प्रेम पटेल जवाब नहीं दे पाए.  साधौ ने फिर आरोप लगाए कि ‘सामान खरीदने वाले ही जांचकर्ता हैं तो जांच की रिपोर्ट क्या आएगी’. सरकार के बचाव में मंत्री मीना सिंह बोली कि ‘जहां पर सामान खराब पहुंचा, वहां हमने उसे बंटने नहीं दिया’.

इस पूरे मामले को लेकर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘पूरे मामले की दोबारा से जांच कराएंगे’. साधौ के उठाए इस मुद्दे को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह भी सरकार की तरफ से पक्ष रखते नजर आए और बोले कि ‘कोई गड़बड़ी नहीं हुई है’.

27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर हो रही बहस
पिछड़े वर्ग को नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर इस समय पक्ष-विपक्ष में बहस हो रही है. विपक्षी कांग्रेस की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री और विधायक तरूण भनोट एवं विधायक कल्पना वर्मा सवाल उठा रही हैं तो सरकार की तरफ से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि जो केस हाईकोर्ट में लंबित हैं, उनको छोड़कर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं एक बात ही जानना चाहता हूं कि कौन से विभाग में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू है और कौन से विभाग में नहीं है? मेरी दिलचस्पी इसमें इसलिए है क्योंकि मैं जब सीएम था तब मैने 27 प्रतिशत आरक्षण शुरू किया था’. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जवाब दिया कि ‘नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण सरकार ने दिया और पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनावों में भी ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया’. बहस के दौरान कमलनाथ ने कहा कि ‘कांग्रेस सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया और बीजेपी अब उनको 35 प्रतिशत आरक्षण दें’.

मेट्रो के ट्रायल रन पर बहस
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार अगस्त महीने में भोपाल में मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएगी लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद दिसंबर-जनवरी में कमलनाथ ही मुख्यमंत्री के रूप में मेट्रो को भोपाल में हरी झंडी दिखाएंगे. बीजेपी के विधायकों ने इसे ख्याली पुलाव पकाना कहा.

भाजपा चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में करने जा रही है ये बड़ा काम, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया ऐलान

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..