विदिशा: 70 फुट गहरे बोरवेल में मौत से जूझ रहा 10 साल का मासूम, बचाने के अंतिम प्रयास जारी

विवेक सिंह ठाकुर

ADVERTISEMENT

Vidisha: Child falls into 70 feet deep borewell in Kher Khedi Pathar village, rescue begins
Vidisha: Child falls into 70 feet deep borewell in Kher Khedi Pathar village, rescue begins
social share
google news

Vidisha news:  राजधानी भोपाल के पड़ोसी जिले विदिशा के एक गांव में 10 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, बंदरों का पीछा करते हुए 70 फुट गहरे बोरवेल में बच्चा जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है. बच्चे का रेक्यू किया जा रहा है. घटना के बाद से ही आस पास के क्षेत्र के लोगों का भारी जमावड़ा लग गया है. देर रात पोकलेन मशीनें खुदाई करते हुए नीचे उतर गई थी और मासूम को बचाने के अंतिम प्रयास किए जा रहे थे. मौके पर बचाव टीम जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र के आनंदपुर के पास खेर खेड़ी पठार गांव  में 7 साल का लोकेश अहिरवार अचानक बोरवेल में गिर गया. बोरवेल में बच्चा गिरने से हड़कंप मच गया. बच्चा करीब 70 फुट गहरे बोरबेल में गिरा है. घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है. और रेस्क्यू शुरू कर दिया है.

Vidisha: Child falls into 70 feet deep borewell in Kher Khedi Pathar village, rescue begins
फोटो: विवेक सिंह ठाकुर


घटना की सूचना लगते ही प्रशासन ने आनन फानन में रेस्क्यू शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है बोरवेल की गहराई 60 से 70 फिट है. प्रशासन ने 6 जेसीबी मशीनें और पाेकलेन की मदद से रेस्क्यू शुरू कर दिया है.  SDRF और NDRF की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. रेस्क्यू टीम का प्रयास है कि बच्चे को जल्द से जल्द बोरवेल से बाहर निकाला जाए. क्योंकि वह पिछले एक घंटे से बोरवेल में फंसा हुआ है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Vidisha: Child falls into 70 feet deep borewell in Kher Khedi Pathar village, rescue begins
फोटो- विवेक सिंह ठाकुर

लोकेश को बचाने की मुहिम जारी
22 गैस सिलेंडर, 6 जेसीबी पोकलेन मशीन, डंपर भी घटनास्थल पर मौजूद चाइल्ड विशेषज्ञ से लेकर सारे डॉक्टर्स की टीम मौजूद हैं. लगभग 70% तक काम पूरा हो चुका है. एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. कलेक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बारिश होने की स्थिति में टेंट से लेकर लाइटिंग आदि की सारी व्यवस्था घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Vidisha: Child falls into 70 feet deep borewell in Kher Khedi Pathar village, rescue begins
एनडीआरएफ की टीम पहुंची घटनास्थल पर

 

ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि “विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गाँव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दु:खद है.मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और उनके सतत संपर्क में हूं. रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है. मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.”

ADVERTISEMENT

बच्चा लगातार कर रहा है मूवमेंट

Vidisha: Child falls into 70 feet deep borewell in Kher Khedi Pathar village, rescue begins
बच्चे की निगरानी के लिए नाइट विजन कैमरा भी बोर में डाला गया है.


कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और 6 जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के समांतार 50 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा जा रहा है. जिससे मिट्टी के खिसकने या फिर नीचे जाने की संभावना कम रहे. लोकेश बंदरों के पीछे भाग रहा था. इसी दौरान वह खेत में खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा बोरवेल में ऑक्सीजन भी भेज दी है. नीचे सीसीटीवी कैमरा भी पहुंचाया गया है. बचाव कार्य चल रहा है. वीडियो में देखा गया है कि बच्चा लगातार मूवमेंट कर रहा हैं. हम जल्द ही बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लेगे.

लाेकेश की सलामती के लिए दुआओं का दौर

Vidisha: Child falls into 70 feet deep borewell in Kher Khedi Pathar village, rescue begins
फोटो: विवेक सिंह ठाकुर


लाेकेश की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी चल रहा है. पूरे गांव मे लोग पूजा-अर्चना कर उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं. लोकेश के साथ पढ़ने वाले बच्चे लोकेश के जल्द बाहर आने की दुआंए कर रहे हैं.

मंत्री विश्वास सारंग ने कलेक्टर को दिए निर्देश
विदिशा के लटेरी गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे के बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कलेक्टर से मामले की जानकारी ली है. मंत्री सारंग ने बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिये हर संभव प्रयास करने के दिये निर्देश दिए हैं. मंत्री लगातार कलेक्टर और अधिकारियों के संपर्क में है. और मामले में अपडेट ले रहें है.

विधायक बोले: लाेकेश के जल्द सकुशल बाहर आने की प्रार्थना करता हूं
विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा बड़ी दुखद सूचना है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के खेर खेरी कला में छोटा बालक बोरबेल में दुर्घटनावस गिर गया है, जानकारी लगते ही मैंने प्रशानिक अमले से बात की है. मौके पर NDRF की टीम भी पहुँच चुकी है. बालक लोकेश सकुशल बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. भगवान से विनती करता हूँ लोकेश जल्द से जल्द सकुशल बाहर आए.

ये भी पढ़ें: बैतूल: तेज रफ्तार हार्वेस्टर मचान नदी में गिरा, 1 की मौत, 3 हुए घायल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT