15 July 2024
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
अमिताभ बच्चन और जय बच्चन बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं.
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
जया भादुड़ी और अमिताभ बच्चन 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे.
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
दोनों की कई ऐसी अनदेखी तस्वीरें हैं, जो काफी पुरानी हैं और फैंस की नजरों से बची हुई हैं.
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
शादी के दौरान जया बच्चन ने लाल जोड़ा पहना था और अमिताभ बच्चन ने कुर्ता-पायजामा.
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
दोनों ने जंजीर, सिलसिला, अभिमान, चुपके चुपके, जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया.
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
जंजीर फिल्म के दौरान दोनों करीब आए. फिल्म की सफलता के बाद वे ट्रिप पर जाना चाहते थे.
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
अमिताभ बच्चन के पिता ने शर्त रख दी कि बिना शादी किए वे जया के साथ घूमने नहीं जा सकते.
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
इसके बाद अमिताभ और जया ने शादी कर ली. जया ने एक बार खुले तौर पर कहा
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
जया बच्चन पहली मुलाकात में ही अमिताभ को दिल दे बैठी थीं, तब वे सफल एक्टर भी नहीं थे.
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
अमिताभ और रेखा के रिश्ते के भी खूब चर्चे थे. लेकिन जया ने अपने रिश्ते को कमजोर नहीं पड़ने दिया.
फोटो: amitabh bacchan/ instagram
जया बच्चन ने एक बार खुले तौर पर कह दिया था कि 'चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी.'
फोटो: amitabh bacchan/ instagram