गर्मी में सुस्ती,थकान से आप भी हो गए परेशान? अभी डाइट में शामिल करें ये फूड्स

06May2024

फोटो-AI

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो गर्मियों के दौरान अधिक थका हुआ महसूस करते हैं? 

फोटो-AI

आपको भी दोपहर की नींद के बाद जागने पर बहुत थका हुआ महसूस होता है. 

फोटो-AI

बढ़े हुए तापमान के कारण अधिक पसीना आता है, जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा अधिक होता है. 

फोटो-AI

यहां तक ​​कि हल्के डिहाइड्रेशन के चलते भी थकान, चक्कर आना और कमजोरी महसूस हो सकती है. 

फोटो-AI

इसीलिए गर्मी के समय आपको अपनी डाइट पोषक तत्वों से भरपूर रखना चाहिए. 

फोटो-AI

दलिया जैसे साबुत अनाज में बीटा ग्लूकेन और एमाइलेज पाया जाता है, जो ब्लज शुगर को कंट्रोल करता है. '

फोटो-AI

डार्क चॉकलेट का सेवन आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करता है. साथ ही इसमें मौजूद कोको और कैफीन आपको एनर्जेटिक रखेंगे. 

फोटो-AI

सेव में फाइबर, कार्ब्स, आयरन, विटामिन और मिनिरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देने और एनर्जी लेवल को बनाए रखने में मदद करता है. 

फोटो-AI