पोषक तत्वों का खजाना है ये ड्राईफ्रूट, रोज खाने से छूमंतर हो जाएंगी ये बीमारियां

5 jan 2023

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अंजीर एक ऐसा ड्राईफ्रूट्स है, जिसे एक्सर्ट नियमित रूप से खाने की सलाह देते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके सेवन से शरीर में आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

साथ ही यह कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप नियमित रूप से अंजीर का सेवन करते हैं, तो इससे आपकी कई तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आपको डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं, तो नियमित रूप से पूरे दिन में 2 से 3 अंजीर का सेवन कर सकते हैं

फोटो- india Today

डायबिटीज में आप अंजीर को नियमित रूप से पानी में भिगोकर खा सकते हैं. इसके लिए 2 से 3 अंजीर लें.

फोटो- india Today

इसे रातभर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें,सुबह इसके पानी को निकालकर फेंक दें या पी लें.

फोटो- india Today

अब इस अंजीर को चबाकर खाएं, इससे ब्लड शुगर कंट्रोल किया जा सकता है.

फोटो- india Today