पहला पिंपल दिखते ही खाना शुरू कर दें ये चीजें, नहीं खराब होगा चेहरा

25APR2024

फोटो-india today

हर व्यक्ति चाहत होती है कि उसकी स्किन क्लीन क्लीयर और ग्लोइंग हो.

फोटो-AI

लेकिन कई बार खराब लाइफ स्टाइल और धूल के कारण स्किन पर पिंपल्स निकलने लगते हैं. यही पिंपल्स बाद में निशान छोड़ जाते हैं.

फोटो-AI

पिंपल्स के निशान को हटाना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है, इसके लिए जरूरी है समय-समय उपया जरूरी उपाय करते रहें. जैसे आप खाने-पीने में भी बदलाव कर सकते हैं. 

फोटो-AI

बेरीज एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, यह शरीर में इंफ्लेमेशन से लड़ने में मदद करती है. और यह स्किन हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है.

फोटो-AI

मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. 

फोटो-AI

पालक और केल जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं 

फोटो-AI

सॉफ्ट ग्लोइंग और हेल्दी स्किन चाहते हैं तो जरूरी है कि बॉडी को हाइ़्रेट रखें. इसके लिए रोज 2 से 3 लीटर पानी पीना न भूलें. 

फोटो-AI

ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स होता है, जो स्किन में ऑयल प्रोडक्शन को मैनेज करने और इंफ्लेमेशन को रोकने में मदद करता है. जिससे स्किन क्लियर बनती है. 

फोटो-AI

जिन फलों में विटामिन-सी की मात्रा पाई जाती है, वह स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन को सपोर्ट करने और स्किन को हील करने में मदद करते हैं,

फोटो-AI

घर से बाहर निकलते वक्त तो आप सनस्क्रीन लगाते ही हैं लेकिन घर के अंदर भी आप सनस्क्रीन लगाएं. इससे आप स्कीन को डैमेज होने से बचा पाएंगी.

फोटो-AI