आंखो में नई रोशनी डाल देंगी ये तीन रंगों वाली चीजें, कभी नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरुरत

04 May 2024

फोटो-AI

आज के समय में आंखों की रोशनी का वीक होना बहुत कॉमन हो गया है. 

फोटो-AI

इसके पीछे ज्यादा देर तक फोन चलाना या लेपटॉप पर काम करने जैसी चीजें जिम्मेदार होती हैं. 

फोटो-AI

ज्यादा स्क्रीन टाइम के चलते 20-23 साल की उम्र में ही आंखों पर चश्मा लगाने की नौबत आ जाती है.

फोटो-AI

 एक बार चश्मा लगने के बाद आखों का नंबर धीरे-धीरे बढ़ता चला जाता है

फोटो-AI

चश्मे के कुछ भी साफ दिख पाना या कोई काम कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. 

फोटो-AI

ऐसे में आपको रोशनी बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में कलरफुल फलों और सब्जियों को शामिल करना होगा. 

फोटो-AI

एक्सपर्ट की माने तो गहरे हरे, पीले या ऑरेंज कलर के फलों और सब्जियों के सेवन से आंखों की रोशनी बूस्ट होती है. 

फोटो-AI

आपको बता दें इस रंग के पौधों में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन नाम के कंपांउड उच्च मात्रा में पाए जाते हैं.

फोटो-AI

जैसे केला, पालक, ब्रोकली, मट, संतरे का रस, मीठा तरबूज, काली मिर्च, अंडे का पीला भाग खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.

फोटो-AI

यह एक सामान्य जानकारी है, आंखों में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

फोटो-AI