वेट लॉस करना है? तो एक दिन में ना खाएं इससे ज्यादा रोटियां

12 अप्रैल 2024

फोटो- INDIA Today

रोटी हर भारतीय थाली का अहम हिस्सा है. लगभग हर घर में खाने में सब्जी और दाल के साथ गेहूं की रोटी जरूर बनती है.

फोटो- INDIA Today

हालांकि गेहूं की बनी रोटियों का ज्यादा सेवन अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि ये कार्ब्स से भरपूर होती हैं.

फोटो- INDIA Today

आपको एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए, यह कार्ब्स की जरूरत और हेल्थ कंडीशन पर निर्भर करता है. 

फोटो- INDIA Today

रोटी में कार्ब्स होते हैं, जिसका ज्यादा सेवन मोटापा बढ़ाता है, लेकिन इसमें वजन घटाने के लिए जरूरी प्रोटीन और फाइबर भी मौजूद होते हैं.

फोटो- INDIA Today

एक 6 इंज की गोल रोटी में लगभग 15 ग्राम कार्ब्स, 3 ग्राम प्रोटीन और -0.4 ग्राम फाइबर होता है.

फोटो- INDIA Today

यही कारण है कि महिलाओं को एक दिन में कम से कम 4 और पुरूषों को 6 रोटियां खानी चाहिए.

फोटो- INDIA Today

अगर आप एक दिन में 250 ग्राम कार्ब्स लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक दिन में 5 रोटियां खानी होंगी. 

फोटो- INDIA Today

जानकारों की माने तो अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको गेहूं की जगह रागी या किसी अन्य आटे की रोटियां खानी चाहिए.

फोटो- INDIA Today

खबर में दिए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं .इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

फोटो- INDIA Today