पूजा के दौरान दिखें ये संकेत तो समझें सफल हो गई है प्रार्थना, बागेश्वर बाबा ने किया खुलासा

30APR2024

फोटो-बागेश्वर बाबा के पेज से

हिंदू धर्म में घरों में पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. 

फोटो-AI

घर में पूजा पाठ करने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है.

फोटो-AI

भगवान की लगातार पूजा अर्चना से उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. 

फोटो-AI

पूजा करने से व्यक्ति का मन और दिमाग दोनों ही शांत रहता है. 

फोटो-AI

पर पूजा करने के बाद भी लोगों के मन में सवाल आता रहता है कि उनकी पूजा सफल हुई है या नहीं. 

फोटो-AI

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऐसे तीन संकेतों के बारे में बताते हैं जिससे पूजा सफल होने का पता लगता है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

पूजा के दौरान जलाए हुए दीपक की लौ अचानक से ऊपर की ओर उठे तो समझ जाइए आपकी पूजा स्वीकार हो गई है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

जिस समय आप घर पर पूजा कर रहे हैं और उसी वक्त आपके घर पर कोई मेहमान आता है तो ये भी अच्छा संकेता माना जाता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

यदि व्यक्ति पूजा कर रहा है और उसी दौरान उसके आंखों में आंसू आ जाए तो समझ लीजिए की उसकी पूजा भगवान ने स्वीकार कर ली है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा