फोटो:  एमपी टूरिज्म 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर से कई इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जुड़े हुए हैं.

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

जब मुगल आक्रांता औरंगजेब ने हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त करना शुरू किया था, तब इस मंदिर में उसे हार माननी पड़ी थी.

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

70 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में योगनियों के साथ गौरी-शंकर की प्रतिमा विराजमान है. 

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

कहा जाता है कि जब औरंगजेब आक्रमण के लिए मंदिर के भीतर घुसा, तब वह दैवीय चमत्कारकों को देखकर वापस लौट गया.

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

औरंगजेब ने मूर्तियों पर तलवार से हमला किया, जब बगल से वार करने पर मूर्तियां नहीं टूटी तो उसे सामने से तलवार चलानी पड़ी. 

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

मान्यता है कि जबलपुर का चौसठ योगिनी मंदिर शिव-पार्वती  विवाह की प्रतिमा वाला एकमात्र मंदिर है.

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में कल्चुरी राजवंश के राजा युवराजदेव प्रथम ने करवाया था. 

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

प्राचीनकाल में चौसठ योगिनी मंदिर तंत्र साधना का भी केंद्र माना जाता था. यहां तंत्र विद्या सीखने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे. 

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

जबलपुर की तरह ही एमपी के मुरैना में भी चौसठ योगिनी मंदिर है. कहते हैं संसद भवन की डिजाइन इन्हीं मंदिरों से प्रेरित है. 

Arrow

600 क्षत्राणियों ने रानी के साथ किया था जौहर, अद्भुत है MP के इस किले का इतिहास

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें