फोटो: एमपी तक

घने जंगल के बीचो बीच अरण्य पर्वत पर देहार नदी के किनारे विराजीं रानगिर मां हरसिद्धि की अद्भुत महिमा है.

Arrow

फोटो: एमपी तक

कहा जाता है कि देवी यहां एक दिन में तीन बार अलग-अलग रूपों में दर्शन देती हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक

इसमें माता रानगिर सुबह के समय कन्या रूप में दोपहर के समय युवा अवस्था में और शाम के समय वृद्ध रूप में दर्शन देती हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक

 यही वजह है कि नवरात्रि के पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक

रानगिर माता मंदिर का इतिहास कितना पुराना है, इस बारे में अलग-अलग कहानियां बताई जाती हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक

लेकिन घने जंगल के बीच नदी के किनारे पहाड़ी पर विराजीं मां हरसिद्धि को लेकर अलग-अलग किंवदंतियां हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक

इस स्थान के बारे में कहा जाता है कि जब दक्ष के यहां माता सती अपने पति के अपमान की वजह से यज्ञ में कूद पड़ीं, उस समय भगवान शंकर ने मा सती के शव को कंधे पर लेकर खूब तांडव किया था,

Arrow

फोटो: एमपी तक

तब भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती के शव के टुकड़े कर दिए थे. इससे उनके शरीर के अलग-अलग हिस्से विभिन्न जगहों पर गिरे थे.

Arrow

फोटो: एमपी तक

जहां-जहां भी माता सती के शरीर के अंग गिरे, वहां 51 सिद्ध पीठ की स्थापना की गई. उन्हीं में से एक सती माता की रान (जांघ) इस क्षेत्र में गिरी थी, जिसकी वजह से इसका नाम रानगिर होना बताया जाता है.

Arrow

फोटो: एमपी तक

मंदिर निर्माण को लेकर कहा जाता है कि मुगलों और बुंदेला छत्रसाल के बीच युद्ध हुआ तो उन्होंने माता से जीत की विनती की थी और जब उनकी जीत हुई तो उन्होंने मंदिर का निर्माण करवाया था.  

Arrow

फोटो: एमपी तक

यह सागर मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित है जो बुंदेलखंड का प्राचीन और प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र माना जाता है.

Arrow

मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी ‘सरकार’ को पुलिस सुबह शाम देती है सलामी 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें

For more stories

और देखें...