बागेश्वर धाम के भक्तों की अनोखी भक्ती की खबरें आए दिन सामने आती ही रहती हैं.
फोटो: एमपी तक
इस बार भक्ती नहीं धीरेंद्र शास्त्री के साथ सात फेरे लेने की कामना लेकर MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने उत्तराखंड के गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए सिर पर कलश रख पदयात्रा शुरू कर दी है.
फोटो: एमपी तक
शिवरंजनी की पदयात्रा शनिवार को चित्रकूट के संतोषी अखाड़ा पहुंची, जहां साधु संतों ने शिवरंजनी को आशीर्वाद दिया.
फोटो: एमपी तक
मेडिकल की पढ़ाई करने वाली शिवरंजनी ने यहां एक मंझी हुई गायिका की तरह ही भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
फोटो: एमपी तक
शिवरंजनी ने कहा कि किस मकसद से गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक कलश लेकर पदयात्रा शुरू की, इसका खुलासा 16 जून को धीरेंद्र शास्त्री और वो खुद मिलकर करेंगे.
फोटो: एमपी तक
शिवरंजनी ने यह भी कहा कि मन की बात जानने वाले बागेश्वर धाम सरकार उनके मन की बात भी बताएंगे.
फोटो: एमपी तक
शिवरंजनी ने कहा- “देखिए, मैं सभी लोगों को बताना चाहूंगी कि जो महाराजश्री हैं वो अंतर्यामी हैं. प्राणनाथ हैं.
फोटो: एमपी तक
शिवरंजनी ने बागेश्वर धाम सरकार से विवाह को लेकर लगाए जा रहे कयासों से इनकार भी नहीं किया.
बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा