उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का आज से वैज्ञानिक सर्वे शुरू हो गया है. इस बीच, मध्य प्रदेश के खंडवा का महादेव गढ़ मंदिर भी चर्चा में आ गया है.
फोटो- जय नागड़ा
विशेषज्ञों का दावा है कि महादेव गढ़ मंदिर की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट इस केस में अहम भूमिका निभाई है.
फोटो- जय नागड़ा
ऐसा माना जा रहा है कि इसी प्रकार ASI के सर्वे के आधार पर मध्यप्रदेश के खण्डवा में स्थित एक शिव मंदिर का फैसला हुआ था.
फोटो- जय नागड़ा
खण्डवा में भी ASI ने सर्वे कर कार्बन डेटिंग कर एक शिव मंदिर को बारहवीं सदी का बताया था.
फोटो- जय नागड़ा
इसी मामले की जानकारी लेने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू धर्म के पक्षकार वकील तीन महीने पहले खण्डवा पहुंचे थे.
फोटो- जय नागड़ा
खण्डवा में बना बाहरवी सदी का मंदिर समय के साथ अपना अस्तित्व खो चुका था , खुले आसमान के नीचे चट्टान में उत्कीर्ण शिवलिंग के नजदीक कुछ लोगो ने भैंसों का तबेला बना रखा था,
फोटो- जय नागड़ा
जब इस शिवलिंग के रखरखाव की बात सामने आई तो मोहम्मद लियाकत द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगा दी गई.
फोटो- जय नागड़ा
याचिकाकर्ता मोहम्मद लियाकत पवार ने बताया कि मंदिर के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है और इसे हटाया जाए.
फोटो- जय नागड़ा
मामला कोर्ट में पहुंचा तो जिला प्रशासन से जवाब मांगा गया , तब जिला प्रशासन ने इसके प्राचीन होने का सर्वे पुरातत्व विभाग से करवाया.
फोटो- जय नागड़ा
जिसके बाद खण्डवा का ये मंदिर एक बार फिर अपने असतित्व में आया, लोगों का मानना है कि जैसा खण्डवा में हुआ वैसा ही ज्ञानवापी में भी होगा.
भगवान शिव के इस चर्चित मंदिर को क्यों कहते हैं भूतों का मंदिर? जानिए पूरी कहानी