फोटो- एमपी तक

मध्यप्रदेश के मुरैना में एक ऐसा मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह भूतों का मंदिर है.  

Arrow

फोटो- एमपी तक

ये प्राचीन मंदिर शिव भगवान को समर्पित है, भगवान शिव का ये मंदिर काफी ऊंचाई पर स्थित है. इसे ककनमठ मंदिर से जाना जाता है. 

Arrow

फोटो- एमपी तक

मंदिर जमीन से लगभग 115 फुट की ऊंचाई पर स्थित है, मंदिर थोड़ा खंडहर की अवस्था में है.

Arrow

फोटो- एमपी तक

हजार साल पुराने इस मंदिर में आपको हर तरफ हिंदू देता की मूर्तियां दिख जाएंगी, लेकिन कई टूटी हुई अवस्था में मौजूद हैं.  

Arrow

फोटो- एमपी तक

मंदिर में चारों तरफ सैलानियों को हिंदू देवी-देवता दिख जाएंगे. मंदिर के कई अवशेष ग्वालियर के एक म्यूजियम में भी रखे गये हैं.

Arrow

फोटो- एमपी तक

इस मंदिर को कछवाहा वंश के राजा कीर्ति राज ने 11वीं शताब्दी में बनवाया था. कहा जाता है, रानी ककनावती भगवान शिव की परम भक्त थीं.

Arrow

फोटो- एमपी तक

इस मंदिर से एक दिलचस्प बात भी जुड़ी हुई है, माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एक रात में भूतों ने एक साथ मिलकर किया था.

Arrow

फोटो- एमपी तक

लेकिन मंदिर बनाते-बनाते सुबह हो गई और निर्माण को फिर बीच में ही छोड़ना पड़ गया। इस मंदिर को भूतों का भी मंदिर कहते हैं.  

Arrow

क्या आपने देखे हैं अष्ठमुखी पशुपतिनाथ, इस शहर में होते हैं इनके विशेष दर्शन

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें