ओरछा के खूबसूरत महलों में चल रही कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया-3 की शूटिंग, ये हैं यहां की 5 बेस्ट Places

08 July 2024

Credit: MPTourism

राजा राम की नगरी ओरछा का नाम मध्य प्रदेश के सबसे सुंदर पर्यटन स्थलों में शुमार है.

Credit: MPTourism

ओरछा अपने ऐतिहासिक इमारतों, प्राचीन किलों और खूबसूरत महलों के लिए मशहूर है.

Credit: MPTourism

यहां के महलों और किलों में भूल भुलैया-3 मूवी की शूटिंग की जा रही है.

Credit: MPTourism

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन समेत पूरी स्टार कास्ट ओरछा में ही मौजूद है.

Credit: MPTourism

ओरछा निवाड़ी जिले में स्थित है. आइए जानते हैं कि यहां घूमने की बेस्ट जगहें कौन सी हैं. 

Credit: MPTourism

श्री राम राजा मंदिर: ये देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान राम को भगवान के बजाय राजा के रूप में पूजा जाता है. 

Credit: MPTourism

जहांगीर महल: जहांगीर महल का निर्माण 17वीं शताब्दी में बुंदेला शासक वीर सिंह देव ने करवाया था. 

Credit: MPTourism

राजा महल: ओरछा का राजा महल बेहद आलीशान है. इसकी वास्तुकला देखने लायक है. ये 16वीं शताब्दी में बनाया गया था.

Credit: MPTourism

छतरियां: बेतवा नदी के किनारे पर बुंदेल राजाओं और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सम्मान में पंद्रह समाधियां हैं. 

Credit: MPTourism

बेतवा नदी राफ्टिंग: अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको बेतवा नदी में रिवर राफ्टिंग का एक्सपीरिएंस जरूर लेना चाहिए.

Credit: MPTourism