मानसून में स्वर्ग जैसी खूबसूरत लगती है ये धार्मिक नगरी, देखते रह जाएंगे नजारे

09 July 2024

Credit: AI

मध्य प्रदेश की चित्रकूट नगरी धार्मिक रूप से बड़ी महत्वपूर्ण है. इसे चारों धाम के बराबर माना जाता है.

Credit: Atulya Bharat!

भगवान राम का चित्रकूट से खास नाता है. वनवास के दौरान 11 वर्ष भगवान ने यहीं बिताए थे. 

Credit: MPTourism

मंदाकिनी नदी के किनारे बसे चित्रकूट के आसपास कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं.

Credit: MPTourism

हम आपको चित्रकूट की खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Credit: Atulya Bharat!

चित्रकूट में गुप्त गोदावरी है. बारिश के दिनों में ये जगह बेहद सुंदर लगती है.

Credit: MPTourism

सती अनुसुइया उद्गम मंदाकिनी नदी का उद्गम स्थल माना जाता है. यह जगह जरूर देखें.

Credit: Atulya Bharat!

चित्रकूट में शबरी प्रपात, धारकुंडी आश्रम हैं, जहां मानसून के दिनों में झरना गिरता है.

Credit: Atulya Bharat!

कादमगिरी पर्वत चित्रकूट का प्रमुख स्थान है. यह जगह आपको जरूर देखना चाहिए. 

Credit: AI