कभी किया है सफेद बाघों का दीदार? MP में यहां है दुनिया की पहली व्हाइट टाइगर सफारी

22 अप्रैल 2024

Credit: AI

भारत के बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन में मध्य प्रदेश का नाम शामिल है.

Credit: जिला रीवा के पेज से

एमपी को टाइगर स्टेट कहा जाता है. यहां सफेद चीतों से लेकर विदेशी चीते भी मौजूद हैं.

Credit: AI

वाइल्ड लाइफ ट्रैवलर्स के लिए सफेद बाघ को देखना एक अलग एक्सपीरिएंस है.

Credit: जिला रीवा के पेज से

दुर्लभ माने जाने वाले सफेद चीतों का दीदार आप एमपी में कर सकते हैं.

Credit: जिला रीवा के पेज से

मध्य प्रदेश के रीवा में दुनिया की पहली व्हाइट टाइगर सफारी   होती है.

Credit: जिला रीवा के पेज से

मध्य प्रदेश के रीवा स्थित मुकुन्दपुर के जंगलों में वाइट टाइगर सफारी कराई जाती है.

Credit: जिला रीवा के पेज से

3 अप्रैल 2016 को मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू की स्थापना की गई थी.

Credit: जिला रीवा के पेज से

मुकुंदपुर के जंगलों में व्हाइट टाइगर 'मोहन' का परिवार है.  मोहन की संतानें धीरे-धीरे हर जगह फैल गईं. 

Credit: जिला रीवा के पेज से