अगर आप देश के दिल MP की राजधानी भोपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसके आसपास कई ऐसे खूबसूरत स्थान हैं, जहां मानसून में घूमना यादगार होगा, खूबसूरत पहाड़, हरे-भरे जंगल और वाटरफॉल हैं.
फोटो- एमपी तक
हलाली डैम राजधानी से करीब 10 KM दूर है. बारिश के दिनों इस डैम का झरना देख आप खुश हो जाएंगे.
फोटो- एमपी तक
रायसेन-भोपाल रोड पर सेहतगंज के पास महादेव पानी में झरने का आनंद लेने सैलानी जाते हैं. महादेव पानी प्राकृतिक जलस्त्रोत की दूरी भोपाल से 25 किलोमीटर है.
फोटो- एमपी तक
कोलार डैम भी राजधानी भोपाल में स्थित है. जब डैम के गेट खुलते हैं तो यहां का नजारा देखने के लिए भोपाल सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं.
फोटो- एमपी तक
केरवा डैम घने जंगलों के बीच स्थित भोपाल का शानदार जलाशय है. डैम चारों तरफ से घनी पहाड़ियों से घिरा हुआ है.
फोटो- एमपी तक
कलियासोत डैम बरसात के मौसम में यहां पर चारों तरफ का व्यू बहुत ही मस्त रहता है, क्योंकि बांध पानी से लबालब भर जाता है.
फोटो- एमपी तक
कलियादेव झरना 100 फीट ऊंचाई से सीप नदी से गिर रहे इस झरने को देख आपको एक बार जरूर देखने जाना चाहिए.
फोटो- एमपी तक
अमरगढ़ वाटरफॉल पर चारों तरफ हरियाली 150 फीट ऊंचाई से गिरते झरने का लुत्फ उठा सकते हैं. घने जंगलों में काफी दूर पैदल चलने के बाद इस वाटरफॉल तक पहुंचा जा सकता है.
मानसून में MP को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ये 7 जगहें हैं बेस्ट, फटाफट बना लीजिए प्लान