गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं मध्य प्रदेश की ये 5 जगहें, हरे-भरे नजारे लूट लेंगे दिल

15 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए हर कोई ठंडे टूरिस्ट प्लेस यानी हिल स्टेशन की ओर जाता है. 

Credit: MPTourism

मध्य प्रदेश भलें ही बर्फीला न हो, लेकिन यहां की कई जगहें ऐसी हैं जो शांत और ठंडी हैं.

Credit: MPTourism

आज हम आपको मध्य प्रदेश की पांच ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे, जहां गर्मियों में घूमने जाना चाहिए. 

Credit: MPTourism

1. मांडू अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. विंध्याचल की पहाड़ियों पर ये 2000 फीट की ऊंचाई पर ये स्थित है.

Credit: MPTourism

2. पचमढ़ी MP का एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां कई झरने और पहाड़ हैं, जिनके नजारे आपके दिल में बस जाएंगे. 

Credit: MPTourism

3. जबलपुर में नर्मदा नदी का विशाल रूप देखने को मिलता है. यहां के भेड़ाघाट और धुआंधार फॉल्स गर्मियां बिताने के लिए बेस्ट हैं. 

Credit: MPTourism

4. हरा-भरा अमरकंटक प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. यहां के जंगल और पहाड़ों पर ठंडक का एहसास होगा. 

Credit: MPTourism

5. छिंदवाड़ा जिले में स्थित तामिया ऊंचे पहाड़ों पर स्थित खूबसूरत जगहे है, यहां टूरिस्ट्स पहुंचते हैं.

Credit: MPTourism