ये है मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत गांव, दुनियाभर में है मशहूर

26 अप्रैल 2024

Credit: MP Tourism

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में, ओरछा के करीब स्थित एक गांव बहुत खूबसूरत है.

Credit: MP Tourism

हम बात कर रहे हैं लाड़पुरा गांव के बारे में. ये प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. 

Credit: MP Tourism

विश्व पर्यटन संगठन ने लाड़पुरा गांव को सर्वेश्रेष्ठ पर्यटन गांव का खिताब दिया है.

Credit: MP Tourism

इसके आसपास पहाड़ियां, जंगल और नदी मौजूद हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

Credit: MP Tourism

लाड़पुरा गांव बेतवा और गुरारी नदी के किनारे स्थित है.

Credit: MP Tourism

गांव की खूबसूरती और सादगी पर्यटकों का मन मोह लेती है.

Credit: MP Tourism

गांव में बुंदेलखंड की पुरानी शैली में बने हुए घर हैं. जो ग्रामीण स्टाइल में सजे-धजे हैं.

Credit: MP Tourism

लाड़पुरा गांव में 4-5 होम स्टे भी बने हैं, जहां रहकर आप ग्रामीण जीवन का आनंद ले सकते हैं. 

Credit: MP Tourism

लाड़पुरा ओरछा से सिर्फ 7 किलोमीटर और झाँसी से 20 किलोमीटर दूर है.

Credit: MP Tourism