Best tourist Place 8

इन 7 सुंदर शहरों के बिना अधूरी है MP की यात्रा, यहां है कुदरती खूबसूरती की भरमार

14 May 2024

Credit: MP Tourism

image
Best tourist Place 1

मध्य प्रदेश शांत और खूबसूरत जगह है. आज हम आपको यहां की 7 सबसे सुंदर जगहों के बारे में बताएंगे. 

Credit: MP Tourism

Best tourist Place 3

पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है. सतपुड़ा की वादियों के बीच पचमढ़ी में पहाड़ों के अलावा कई झरने भी हैं.

Credit: MP Tourism

ओरछा, ओरछा के किले, Orchha, Orchha Fort

ओरछा को राजा राम की नगरी कहा जाता है. यहां मंदिरों के अलावा महल और किले हैं. ओरछा की रिवर राफ्टिंग भी फेमस है.

Credit: MP Tourism

मांडू विंध्याचल की वादियों के बीच स्थित है. हरे-भरे मांडू में कई सुंदर किले और महल हैं.

Credit: MP Tourism

अमरकंटक नर्मदा का उद्गम स्थल है. ये मैकाल की पहाड़ियों पर स्थित है. ये जगह प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है.

Credit: MP Tourism

जबलपुर में भेड़ाघाट और धुआंधार फॉल्स हैं. यहां संगमरमरी चट्टानों के बीच से नर्मदा बहती है,जो अनोखा नजारा है.

Credit: MP Tourism

महेश्वर अपने सुंदर घाटों के लिए जाना जाता है. यहां के घाटों की तुलना बनारस से होती है.

Credit: MP Tourism

ग्वालियर में आज भी शाही राजघरानों की झलक देखने को मिलती है. यहां का महल बेहद सुंदर है.

Credit: MP Tourism