नर्मदा किनारे बसे हैं ये 5 सुंदर शहर, दिल में बस जाएंगे यहां के प्राकृतिक नजारे

03 May 2024

Credit: Mp Tourism

नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवनरेखा कहा जाता है.

Credit: Mp Tourism

नर्मदा राज्य की सबसे लंबी नदी है. इसकी लंबाई, 1312 किलोमीटर है. 

Credit: Mp Tourism

आज हम आपको नर्मदा नदी के किनारे बसे हुए खूबसूरत शहरों के बारे में बताएंगे. 

Credit: Mp Tourism

नर्मदा किनारे बसे हुए नर्मदापुरम में कई खूबसूरत घाट हैं. इसके घाट बनारस की याद दिलाते हैं.

Credit: Mp Tourism

जबलपुर भी नर्मदा किनारे बसा हुआ है. यहां भेड़ाघाट और धुआंधार की खूबसूरती देखते ही बनती है.

Credit: Mp Tourism

ऐतिहासिक नगरी महेश्वर बेहद सुंदर हैं. यहां के घाट भी सुंदरता के लिए मशहूर हैं.

Credit: Mp Tourism

अमरकंटक से ही नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है. यहां प्रकृति की अनुपम छटा देखने को मिलती है.

Credit: Mp Tourism

ओमकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां नर्मदा के कंचन पानी में शिवलिंग मिलते हैं.

Credit: Mp Tourism