ये है मध्य प्रदेश का सबसे सुंदर वॉटरफॉल, भेड़ाघाट भी इसके आगे फेल

30 अप्रैल 2024

Credit: AI

झील और झरनों की प्राकृतिक खूबसूरती हर किसी की लुभाती है. 

Credit: MPTourism

मध्य प्रदेश में कई खूबसूरत झरने हैं, जिन्हें देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं.

Credit: MPTourism

ज्यादातर लोग जबलपुर के धुआंधार को जानते हैं, लेकिन एक वॉटरफॉल है जो MP में सबसे ऊंचा है.

Credit: MPTourism

रीवा के करीब मऊगंज में स्थित बहुती वॉटरफॉल मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है.

Credit: MPTourism

ऊंचाई से गिरता हुआ बहुती बेहद खूबसूरत लगता है. ये इसकी ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है.

Credit: MPTourism

बहुती झरना सेलर नदी पर स्थित है. जो चट्टानी पहाड़ों से गिरता है.

Credit: MPTourism

बहुती के अलावा रीवा जिले में कई झरने हैं, जिनमें चचाई और क्योटी का नाम भी शामिल है.

Credit: MPTourism