मध्य प्रदेश की वाराणसी है ये प्राचीन नगरी, सुंदर घाटों के लिए है मशहूर

28 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

वाराणसी अपने सुंदर घाटों, भव्यता और प्राचीनता के लिए मशहूर है. 

Credit: MPTourism

ऐसा ही मध्य प्रदेश का महेश्वर है, जहां के घाट बेहद सुंदर हैं.

Credit: MPTourism

यही वजह है कि महेश्वर की तुलना बनारस से की जाती है और इसे एमपी का वाराणसी कहा जाता है.

Credit: MPTourism

नर्मदा नदी के तट पर स्थित महेश्वर एमपी ही नहीं, बल्कि देश की सबसे सुंदर जगहों में शुमार है. 

Credit: MPTourism

महेश्वर प्राचीन में मालवा साम्राज्य की रानी अहिल्याबाई के होल्कर राज्य की राजधानी थी.

Credit: MPTourism

हैहयवंशी राजा सहस्त्रार्जुन ने महेश्वर की स्थापना की थी। उनकी 500 रानियां थी. 

Credit: MPTourism

घाट पर वक्त गुजारने के बाद महेश्वर में रानी अहिल्याबाई का महल देखें,ये बेहद सुंदर है.

Credit: MPTourism

महेश्वर में नर्मदा के तट पर स्थित अहिल्येश्वर मंदिर, भगवान राम को समर्पित है, इसके दर्शन करें. 

Credit: MPTourism

सहस्त्रधारा झरने के करीब स्थित, एक मुखी दत्त बहुत विशाल है. इसकी वास्तुकला देखने लायक है. 

Credit: MPTourism

महेश्वर का राजवाड़ा जरूर देखें. इसके पास मौजूद जगहों पर दाल-बाफले का आनंद उठाएं.  

Credit: MPTourism