इस हनुमान मंदिर में लगे हैं लाखों रुपये, क्याें लगाए गए नोट ही नोट? जानें

23 अप्रैल 2024

Credit: MPTak

हनुमान जयंती के मौके पर विदिशा के मंदिर को अनूठे अंदाज में सजाया गया है.

Credit: MPTak

बेतवा नदी किनारे स्थित रंगई  हनुमान मंदिर के दरबार का नोटों से शृंगार किया गया है.

Credit: MPTak

हनुमान जी की प्रतिमा के आसपास पूरे गर्भ गृह को भारतीय नोटों से आकर्षक रूप से तैयार किया गया है.

Credit: MPTak

मंदिर को  7 लाख 151 रुपए से सजाया गया है. इसमें भारतीय करंसी के नोट लगाए गए हैं. 

Credit: MPTak

मंदिर की साज-सज्जा के लिए 13.50 क्विंटल गुलाब, चंपा और चमेली के फूल भी मंगाये गए हैं. 

Credit: MPTak

सजावट के लिए 500, 200, 100, 50, 20 और 10-10 के नोटों का इस्तेमाल किया गया है.

Credit: MPTak

14 लोगों ने 7 दिन तक मेहनत कर मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाया है. 

Credit: MPTak

हनुमान जयंती पर प्राचीन मंदिर में हर बार लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

Credit: MPTak