18 Aug 2024
फोटो- सोशल मीडिया
DSP संतोष पटेल अपने अलग अंदाज और वायरल वीडियो के जरिए हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं.
फोटो- सोशल मीडिया
कभी अपनी सादगी तो कभी लोगों की मदद करने के कारण वे चर्चा में बने रहते हैं.
फोटो- सोशल मीडिया
शादी हर किसी के लिए एक सपना और जिंदगी का अहम पल होता है.
फोटो- सोशल मीडिया
हर कोई अपनी शादी बड़े धूमधाम के साथ करना चाहता है. लोग करते भी हैं.
फोटो- सोशल मीडिया
लेकिन एक DSP इतनी सादगी से दुल्हन लाए कि जिसे देख दुनियावाले हैरान रह गए.
फोटो- सोशल मीडिया
सुर्खियों में रहने वाले ग्वालियर के डीएसपी संतोष पटेल अपनी दुल्हन को साइकिल पर बैठाकर ले गए.
फोटो- सोशल मीडिया
उनकी इस अनोखी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. ये शादी बुंदेलखंडी रीति-रिवाजों से की गई थी.
फोटो- सोशल मीडिया
शादी के बाद जंगल में देवी-देवता पूजने जाना था, ऐसे में उनके दिमाग में साइकिल का आईडिया आया.
फोटो- सोशल मीडिया
डीएसपी संतोष पटेल ने साइकिल सजाई-धजाई और पत्नी रोशनी पटेल को बैठाकर निकल पड़े.
फोटो- सोशल मीडिया