दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें
फोटो- एमपी टूरिज्म
बुंदेलखंड के वीरों की गाथाओं और यहां के जांबाज राजाओं का इतिहास और शौर्य को आपने पढ़ा होगा.
फोटो- एमपी टूरिज्म
बुंदेला वीरों की ढेरों कहानियों की मिसालें दी जाती हैं. इन्हीं किस्सों में से एक है बुंदेला राजा वीर सिंह जू देव और मुगल बादशाह जहांगीर की दोस्ती का किस्सा है.
फोटो- एमपी टूरिज्म
अगर आपको इस दोस्ती की मिशाल देखनी हो तो ओरछा जाइये, जहां आपको साढ़े 400 साल पुराना जहांगीर महल दिखेगा.
फोटो- एमपी टूरिज्म
हिंदू-मुस्लिम सौहार्द का प्रतीक यह जहांगीर महल आपको कि किस तरह एक हिंदू राजा ने अपने दोस्त मुस्लिम बादशाह को गिफ्ट दिया था.
फोटो- एमपी टूरिज्म
उपहार के तौर पर 236 कमरों का महल गिफ्ट कर दिया था. जिसमें मुगल बादशाह महज एक ही रात रूका था.
फोटो- एमपी टूरिज्म
बुंदेलखंड की राजनीतिक राजधानी ओरछा में इस आलीशान महल का निर्माण 22 साल में पूरा हुआ था.
फोटो- एमपी टूरिज्म
मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल ओरछा में हर साल हजारों की तादाद में सैलानी इस महल को देखने, जानने और इसके निर्माण के पीछे की कहानी जानने आते हैं.
फोटो- एमपी टूरिज्म
ओरछा के जहांगीर महल की कहानी जितनी बेजोड़ है, यह देखने में उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है.
बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर