इंजीनियरिंग करते-करते कैसे UPSC टॉपर बन गईं IAS सृष्टि देशमुख, जानें

3 May 2024

Credit: IAS Srushti/Insta

IAS सृष्टि जयंत देशमुख अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वे 2018 बैच की अधिकारी हैं. 

Credit: IAS Srushti/Insta

IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने पहले ही अटेंप्ट में UPSC का एग्जाम क्लीयर किया था. 

Credit: IAS Srushti/Insta

सृष्टि ने महिलाओं की श्रेणी में टॉप किया, वहीं उनकी ऑल इंडिया रैंक 5 थी.

Credit: IAS Srushti/Insta

उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी.

Credit: IAS Srushti/Insta

सृष्टि ने मैन फोकस UPSC की तैयारी पर ही रखा, इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर कम ध्यान दिया.

Credit: IAS Srushti/Insta

यूपीएससी की तैयारी की शुरुआत उन्होंने करेंट अफेयर्स से की, उन्हें करंट अफेयर में इंटरेस्ट था.

Credit: IAS Srushti/Insta

सृष्टि देशमुख ने UPSC-प्री के साथ ही मैन्स की तैयारी भी शुरू कर दी थी. 

Credit: IAS Srushti/Insta

उन्होंने आंसर राइटिंग पर विशेष फोकस किया. सृष्टि का कहना है कि आपकी कॉपी सबसे अलग दिखनी चाहिए.

Credit: IAS Srushti/Insta

IAS सृष्टि का कहना है कि 17-18 घंटे पढ़ना जरूरी नहीं है, बल्कि कंसिस्टेंसी सबसे जरूरी है.

Credit: IAS Srushti/Insta