कितनी नदियों का उद्गम स्थल है अमरकंटक? एक नदी की है उल्टी धारा

5 jan 2023

Credit: MP tourism

मध्य प्रदेश में कई छोटी-बड़ी नदियां बहती हैं, यहां नदियों का विशेष महत्व है और पूज्य मानी जाती हैं.

Credit: MP tourism

एमपीपीएससी में सवाल: एमपीपीएससी समेत कई परीक्षाओं में नदियों से जुड़े सवाल अभ्यर्थियों से पूछे जाते हैं.

Credit: MP tourism

प्रश्न: क्या आप बता सकते हैं कि मध्य प्रदेश में अमरकंटक से कितनी नदियां निकलती हैं? ये कहां है?

Credit: MP tourism

सबसे पहले आपको ये बताते हैं कि अमरकंटक मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले में स्थित हैं.

Credit: MP tourism

तीन नदियां: अमरकंटक से जोहिला नदी, नर्मदा नदी, सोन नदी तीन नदियां निकलता है.

Credit: MP tourism

सोन नदी: ये नदी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार, पटना जिले में गंगा नदी में मिल जाती हैं, ये नदी उत्तर पूर्व की ओर बहती हैं.

Credit: MP tourism

जोहिला नदी: इसका दूसरा नाम ज्योतिरथा के भी पुकार जाता है, ये नदी सोन नदी की सहायक हैं और यह उत्तर पूर्व की ओर बहती है.

Credit: MP tourism

नर्मदा नदी: नर्मदा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है और ये उलटी दिशा में बहने वाली नदी कहा जाता है.

Credit: MP tourism

क्योंकि यह पश्चिम की ओर बहती है जबकि भारत की अधिकांश नदियां पूर्व की ओर बहती हैं. नर्मदा को एमपी की लाइफ लाइन भी कहा जाता है.

Credit: MP tourism