11वीं फेल होने के बाद प्रियल यादव कैसे बन गईं डिप्टी कलेक्टर, जान लीजिए सक्सेस सीक्रेट

7 May 2024

Credit: Priyal Yadav/Insta

प्रियल यादव MPPSC का एग्जाम क्लीयर करके सुर्खियों में हैं. उनके संघर्ष की कहानी काफी दिलचस्प है.

Credit: Priyal Yadav/Insta

प्रियल यादव हरदा जिले की खीरकिया तहसील की रहने वाली हैं.

Credit: Priyal Yadav/Insta

उनके पिता किसान हैं. कम पढ़े-लिखे परिवार से आने वाली पायल डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं. 

Credit: Priyal Yadav/Insta

प्रियल की मां ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, जबकि पिता इससे भी कम पढ़ें हैं.

Credit: Priyal Yadav/Insta

प्रियल शुरू से ही पढ़ने में अच्छी थीं, लेकिन 11वीं क्लास में वे फेल हो गई थीं.

Credit: Priyal Yadav/Insta

इसके बाद उन्होंने खुद को मोटिवेट किया और MPPSC करने का फैसला किया.

Credit: Priyal Yadav/Insta

प्रियल पहले प्रयास में MPPSC में असफल हो गई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

Credit: Priyal Yadav/Insta

वे लगातार मेहनत करती रहीं और इसके बाद 2019 के साथ 2020 का MPPSC क्लीयर किया. 

Credit: Priyal Yadav/Insta