IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने बताया कैसे करें UPSC की तैयारी, टिप्स बना देंगे टॉपर

 10 July 2024

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों युवा UPSC की तैयारी करते हैं. 

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

चुनिंदा लोग ही इस कठिन परीक्षा को पास कर पाते हैं. कठोर परिश्रम के बावजूद भी कई लोग असफल हो जाते हैं.

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने पहले ही अटेंप्ट में UPSC का एग्जाम क्लीयर किया. इतना ही नहीं वे टॉप-5 में भी आईं.

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

आइए जानते हैं कि IAS सृष्टि ने कौन से टिप्स फॉलो किए, जिससे पहले ही अटेंप्ट में एग्जाम क्लीयर कर लिया. 

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

IAS सृष्टि का कहना है कि घंटे मैटर नहीं करते हैं. अगर आप सोचते हैं कि 17-18 घंटे पढ़ना है तो इतना नहीं पढ़ना है.

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

उनका कहना है कि रोजाना आपको पढ़ाई को 5-6 घंटे देने हैं. लेकिन कंसिस्टेंसी बनाए रखना सबसे जरूरी है.

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

करंट अफेयर्स से शुरुआत करें. इससे बेस भी बनता है और ये काफी इंटरस्टिंग भी होते हैं. 

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

सृष्टि का मानना है कि आंसर राइटिंग पर विशेष फोकस करें. छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर अपनी कॉपी को आकर्षक बनाएं.

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

आपको ये देखना है कि आपकी कॉपी कैसे सबसे अलग दिख सकती है. जैसे- आप मैप बना सकते हैं.

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

सृष्टि ने बताया कि ये जर्नी काफी लंबी होती है. ऐसे में खुद को मेंटली फिट रखना, मोटिवेट रखना बेहद जरूरी है.

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta

सृष्टि की माने तो आपको हमेशा फ्रेश मूड में ही पढ़ाई करनी चाहिए, अगर आप लोड लेंगे तो आपको ही आने वाले समय में दिक्कत होगी. 

फोटो: सृष्टि देशमुख/ Insta