फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने हाल ही में अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.

फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

पलक का जन्म 30 मार्च 1992 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. 

फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

MP में जन्मी पलक संगीत की दुनिया का चमकता हुआ सितारा हैं

फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

पलक मुच्छल ने हिंदी के अलावा भी कई भाषाओं में गाने गाए हैं. 

फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

उन्होंने बीते 6 नवंबर को गायक मिथून के साथ शादी की है. 

फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में सिंगिंग करना शुरू किया था.

फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

गानों के अलावा वे अपनी नेकदिली के लिए भी जानी जाती हैं. 

फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

पलक मुच्छल अपनी कमाई का एक हिस्सा बच्चों के इलाज में खर्च करती हैं.

फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

इस तरह से वे करीब 2000 बच्चों की सर्जरी करवा चुकी हैं.

फोटो: पलक मुच्छल के इंस्टाग्राम से

पलक मुच्छल का  नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है. 

For more stories

और देखें...