फोटो- महाआर्यमन के फेसबुक हैंडल से

ज्योतिरादित्य सिधिंया के बेटे और सिंधिया घराने के राजकुमार महाआर्यमन सिंधिया युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

Arrow

फोटो- महाआर्यमन के फेसबुक हैंडल से

महाआर्यमन सिंधिया राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. 27 साल के आर्यमन ग्वालियर स्थित जयविलास महल में रहते हैं.

Arrow

फोटो- महाआर्यमन के फेसबुक हैंडल से

ग्वालियर के जिस जय विलास पैलेस में महाआर्यमन रहते हैं उसको साल 1874 में बनाया गया था, वर्तमान समय में इसकी कीमत 4000 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है.

Arrow

फोटो- महाआर्यमन के फेसबुक हैंडल से

महाआर्यमन का पूरा परिवार ही हमेशा मध्यप्रदेश की राजनीति की धुरी रहा है, लेकिन महाआर्यमन राजनीति के अलावा भी एक्टिव रहते हैं.

Arrow

फोटो- महाआर्यमन के फेसबुक हैंडल से

महाआर्यमन ने राजघराने की परंपरा से अलग खुद का ब‍िजनेस शुरू क‍िया है, प‍िता की मदद के साथ ही ब‍िजनेस में भी से तेजी आगे बढ़ रहे हैं.

Arrow

फोटो- महाआर्यमन के फेसबुक हैंडल से

साल 2022 में दोस्त के साथ उन्‍होंने अपना नया स्टार्टअप शुरू किया है. उनके स्टार्टअप का नाम MY मंडी है.

Arrow

फोटो- महाआर्यमन के फेसबुक हैंडल से

यह एक एग्रीकल्‍चर स्टार्टअप है. हाल ही में उनके स्टार्टअप ने एक करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू जेनरेट क‍िया है.

Arrow

फोटो- महाआर्यमन के फेसबुक हैंडल से

MY मंडी एक ऑनलाइन एग्रीगेटर है, जो फल और सब्जियों की सप्‍लाई करती है. जो फिलहाल देश के चार शहरों से ऑपरेट हो रहा है.

Arrow

फोटो- महाआर्यमन के फेसबुक हैंडल से

महाआर्यमन सिंधिया की शुरुआती पढ़ाई पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह दून स्कूल से हुई है, उसके बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.

Arrow

जहां हुआ राष्ट्रपति का शाही स्वागत, सिंधिया के उस महल के बारे में कितना जानते हैं..

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें