MP के इस बल्लेबाज के किंग कोहली हुए मुरीद, IPL में आरसीबी को अब भी रखा है जिंदा, जानें

13th May 2024

credits - social media

RCB ने IPL 2024 मेें लगातार 5 मैच जीत लिए हैं, RCB अब भी टूर्नामेंट में जिंदा हैं जिसका मुख्य कारण रजत पाटीदार हैं,रजत ने 13 मैचों में 320 रन बनाये हैं

Credit: social media

रजत मध्य प्रदेश में इंदौर के करीब देवास से आते हैं,  एक गरीब परिवार में पैदा हुए रजत के पिता मोटरपंप का कारोबार करते हैं

Credit: social media

वो कहते हैं ना पूत के पाव पालने में ही दिख जाते हैं, रजत ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट क्लब जॉइन किया और 10 साल की उम्र में अपने से बड़े लड़को के साथ खेलने लगा

Credit: social media

रजत ने अपने करियर की शुरुआत गेंदबाज के तौर पर की मगर कोच के कहने पर अंडर 15 से बल्लेबाज़ में तब्दील हो गये

Credit: social media

रजत ने 2015-2016 में रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट में डेब्यू किया फिर 2018 में जोनल टी 20 लीग मे MP के लिए खेला, फिर 2018-2019 रणजी सीजन में MP के लिए सर्वाधिक रन बनाकर सबका ध्यान खींचा

credit:social media

फिर 2021 में उन्हे RCB ने 20 लाख में खरीदा रजत पाटीदार ने IPL 2021 में महज़ 71 रन बनाये, और उन्हें 2022 में RCB ने रिटेन नहीं किया जिसके बाद वह अनसोल्ड रहने के कारण शादी तक करने वाले थे

Credit:: social media

2022 में RCB के लवनीथ सिसोदिया चोटिल हो गये जिसके रिप्लेसमेंट में रजत पाटीदार को 20 लाख में RCB ने फिर वापस बुलाया

Credit: social media

रजत ने IPL 2022 के एलिमिनेटर में शतक जड़ा और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा , रजत अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं

Credit:social media

रजत ने 2023 में भारत के लिए डेब्यु किया,फिर 2024 में उन्हे उनकी टेस्ट कैप मिली

Credit: social media