भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां पर रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं, ज्यादातर लोग सफर के लिए ट्रेन का उपयोग करते हैं.
फोटो: एमपी तक
भारत में जब से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तब से अब तक इसमें कई तरीके के बदलाव किये जा चुके हैं.
फोटो: एमपी तक
गर्मी की छुट्टी ट्रेनों में भीड़ और टिकट मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि टिकट कन्फर्म होना मुश्किल हो जाता.
फोटो: एमपी तक
हम जब भी कभी यात्रा का प्लान बनाते हैं तो अधिक अधिकतर ट्रेनों में टिकट वेटिंग ही दिखाई देता है.
फोटो: एमपी तक
टिकट में RQWL, GNWL, NOBS, RSWL लिखा हुआ दिखाई देता है. कई बार ये टिकट वेटिंग लिस्ट में भी चला जाता है.
फोटो: एमपी तक
RQWL- जिसमें लिखा होता है. जिसका मतलब सीट कंफर्म नहीं है. अगर वेटिंग लिस्ट ज्यादा नहीं होगी तो टिकट कंफर्म हो सकता है.
फोटो: एमपी तक
RLWL- का मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है. जो दो बड़े स्टेशनों के बीच जहां ट्रेन नहीं आती है वहां से टिकट लेने पर कंफर्म होने के ज्यादा चांसेस होते हैं.
फोटो: एमपी तक
RSWL- मतलब रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट होता है. जब टिकट ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशन से रोड साइड स्टेशनों या उसके आसपास से बुक कराया जाता है तो उसके सबसे ज्यादा चांस होते हैं कंफर्म होने के,
फोटो: एमपी तक
CNF- कई बार CNF लिखा होता है जिसका मतलब होता है कंफर्म सीट, जो आपको एक निश्चित नंबर के साथ दी गई है.
फोटो: एमपी तक
TQWL- यात्रा के लिए अगर आप तुरंत टिकट पाना चाहते हैं तो आपको एक दिन पहले 11 बजे या तो स्टेशन या फिर ऑनलाइन टिकट बुकिंग का ऑप्शन चुनना होगा, जिससे आपको टिकट आसानी से प्राप्ता हो सकता है.
MP को मिल सकती है दो नई वंदे भारत की सौगात, जुड़ जाएंगे यह शहर!